इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक MLC चुनाव रिजल्ट के लिए पूरी हुई गिनती

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक MLC चुनाव का रिजल्ट आज जारी होना और इसके लिए 14 हजार वोटों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी (Babulal Tiwari) 360 वोटों से आगे हैं, बाबूलाल तिवारी को 4534 वोट मिले हैं। वहीं तीसरें बार से लगातार MLC रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी (Suresh Tripathi) को 4174 वोट मिले। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र प्रताप पटेल (Surendra Pratap Patel) को 2763 वोट व 624 वोट रद्द हुए।
ये भी पढ़ें: App के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की डिलीवरी करते थे तस्कर, पुलिस ने दबोचा तीनों को