फुकरा अंदाज में बाइक चलाते हुए नजर आए Akshay Kumar! लड़की बोली – एक्सेलरेटर कहां है..

फुकरा अंदाज में बाइक चलाते हुए नजर आए Akshay Kumar!
Akshay Kumar New Film: उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी से अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे फुकरा अंदाज में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
‘ओह माय गॉड 2’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग चल रही है। ऐसे में वह सीतापुर के लोगों से हर रोज मिलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे एक अलग अंदाज में नजर आए हैं जो फैंस को काफी पंसद आ रहा है।
फुकरा अंदाज में अक्षय का वीडियो हुआ वायरल
एएनआई ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय कुमार बाइक पर सवार हैं और उनके आस-पास पुलिसकर्मियों की फौज है। वीडियो में अक्षय बाइक चलाते हुए इन पुलिसकर्मियों को हेलो बोलते और उनसे हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए अपने फैंस से हाथ मिलाते हैं और फिर साइड में अपनी बाइक पार्क करके अपने उन फैंस से मिलते हैं जो बाउंड्री के उस पार खड़े उनका इंतजार कर रहे थे। वीडियो में अक्षय डेनिम के साथ व्हार्ट एंड ब्लू कलर की धारीदार शर्ट पहने, स्लीव्स फोल्ड किए, सन ग्लासेस लगाए फुकरा स्टाइल में नजर आ रहे हैं और अपने फैंस से हाथ मिला रहे हैं।
लोगों के अभिवादन के दौरान अक्षय कुमार एक हाथ से बाइक चलाते दिखे, बाइक काफी दूर तक चलते देख वहां मौजूद एक लड़की हैरत में पड़ गई। तभी उसने अपने साथ वाले किसी व्यक्ति से पूछा, एक्सेलरेटर कैसे चल रहा है, उल्टे हाथ पर है क्या?
पांच सितंबर तक 11वीं वाहिनी पीएसी में जारी रहेगी शूटिंग
बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग पांच सितंबर तक 11वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी। फिल्म में अक्षय एक वायुसेना अधिकारी का रोल निभाएंगे। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान, निमरत कौर और यूपी के कलाकार भी काम कर रहे हैं।