Bhojpuri New Video Song: Akshara Singh का नया सॉन्ग ‘मेरा वाला गाना’ रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में है। अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग तीनों की वजह से ये हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर से एक्ट्रेस ने धमाल मचा दिया है। दरअसल, वे नया गाना लेकर दर्शकों के बीच आई है। गाना इतना मजेदार है कि रिलीज होते ही इसने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। अक्षरा के फैन्स को उनका ये नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
यही वजह है कि अक्षरा की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही वे समाज से जुड़े मुद्दों पर भी अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि उनका नया गाना ‘मेरा वाला गाना’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। अक्षरा सिंह के इस नए गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर गाने को काफी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है।
उनके फैन्स गाने का भरपूर आनंद ले रहे है और साथ ही गाने के वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि गाने के वीडियो पर अब तक 529,232 व्यूज मिल चुके हैं, जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही गाने पर हजारों की संख्या में लाइक्स भी मिल चुके हैं।
गाने की अगर बात करें तो अक्षरा ने खुद इस गाने को गाया है। अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गाने के बोल जाहिद अख्तर की ओर से लिखे गए हैं।
बता दें कि गाना मनोरंजन से भरपूर है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे है।