वायु प्रदूषणः नगर निगम ने दिया 48 घंटे का समय, इसके बाद होगी कार्रवाई
Air Pollution: वायु प्रदूषण को कम करने एवं उस पर नियंत्रण बनाS रखने के लिए पटना नगर निगम द्वारा विभाग एवं कई एजेंसी के साथ बैठक की गई। इस दौरान विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। पटना नगर निगम द्वारा लगातार निरीक्षण कर ऐसे भवनों एवं निर्माण स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है जो ग्रीन पट्टी का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा सभी सरकारी एवं निजी एजेंसी को 48 घंटे का समय दिया गया है।
Air Pollution: ग्रीन पट्टी लगाकर करना होगा निर्माण कार्य
बताया गया कि इस दौरान सड़क पर से न सिर्फ कंस्ट्रक्शन की सामग्री हटानी है बल्कि ग्रीन पट्टी के साथ ही निर्माण कार्य को करना है। समय अवधि के बाद नगर निगम की टीम निरीक्षण करेगी या जो दोषी पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा या काम बंद करवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा लगातार दो बार वॉटर स्प्रिंकलर एवं एंटी स्मोक गन द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है। अब इसे 2 बार से बढ़ा कर 3 शिफ्ट में किया जाएगा।
वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए बैठक में साझा किए गए आवश्यक बिंदु.
– कंस्ट्रक्शन कंपनी या एजेंसी ग्रीन मेस अनिवार्य रूप से लगाएं.
– निर्माण सामग्री रोड पर या रोड साइड में ना जमा करें.
– आमजनों द्वारा सड़क पर कूड़ा न फेंका जाए.
– धूल को नियंत्रित करने के लिए स्प्रिंकलर का उपयोग दिन में तीन बार किया जाए.
– आम जनों द्वारा कूड़े को न जलाया जाए.
– बिना ढंके निर्माण सामग्री की गाड़ी का भी आवागमन न हो.
Air Pollution: तमाम अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक के दौरान बुडको ,L&T, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, पटना मेट्रो रेल परियोजना सहित कई विभाग एवं एजेन्सियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट शो में बिहार पर्यटन को बढ़ावा