AI Apps को लेकर केंद्र सरकार की चेतावनी, ‘कर्मचारी इस्तेमाल न करें’

Share

AI Apps : AI Apps और AI प्लेटफॉर्म को लेकर केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को जानकारी दी है। इस आदेश में कहा गया है कि कई कर्मचारी ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि) का इस्तेमाल करते हैं, इस वजह से भारत सरकार के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा पर बड़ा खतरा बन सकता है।

केंद्र सरकार के सर्कुलर में कहा कि AI APPS और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल करने को नजर अंदाज करना चाहिए। यह फैसला डेटा और प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। बताते चलें कि पर्सनल डिवाइस में AI का उपयोग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ChatGPT, DeepSeek और Google Gemini जैसे कई ऐप हैं जो AI टूल के लिए जाने जाते हैं। इनका ज्यादातर लोग करने लगे हैं। इन ऐप से सरकारी फाइलों को लेकर खतरा भी बन गया है। इन ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो परमिशन मांगते हैं।

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा का दवा, कहा- कई बूथ एजेंट को पुलिस ने लिया हिरासत में

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *