विधायक बृहस्पति सिंह और बैंककर्मियों में हो गया समझौता

Share

छत्तीसगढ़ रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंहऔर सहकारी बैंक के कर्मचारियों के बीच थप्पड़ कांड के 4 दिन बाद समझौता हो गया। शनिवार को रामानुजगंज के सर्किट हाउस में विधायक और बैंक कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सभी विवादों का अंत कर दिया।

विधायक बृहस्पति सिंहने थप्पड़ कांड पर अफसोस जताते हुए कहा कि भूलवश और आवेश में आकर उन्होंने कर्मचारियों पर हाथ उठा दिया था। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने भी इसे लेकर खेद जताया है कि बैंक के बाहर भीड़ होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया और कन्फ्यूजन हो गया। इधर कर्मचारियों ने सोमवार से काम पर लौटने की बात कही है।

आपको बता दें कि भीड़ के बीच विधायक बृहस्पति सिंह ने 2 बैंक कर्मचारियों राजेश पाल और अरविंद सिंह को थप्पड़ भी मारे और उन पर घूंसे भी चलाए थे। दोनों बैंक कर्मचारी जिला सहकारी बैंक रामानुजगंज में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि किसानों के भुगतान की बात पर विधायक भड़के थे। इसके विरोध में 5 और 6 अप्रैल को सरगुजा संभाग की 29 शाखाओं के कर्मचारी अवकाश पर रहे। इससे करीब 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *