Animal के ट्रेलर लॉन्च के बाद एनिमल टीम पहुंची बंगला साहिब गुरुद्वारा, फिल्म की सफलता के लिए लगाई अरदास

Animal: 23 नवंबर को ‘एनिमल’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया था. ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद रणबीर कपूर और बॉबी देओल सहित फिल्म की टीम दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंची।
बीते दिन रणबीर कपूर, बॉबी देओल, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और निर्माता भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा और शिव चानना सहित ‘एनिमल’ की पूरी टीम दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंची थी. इस दौरान सभी ने एनिमल की सफलता की दुआ के लिए अरदास लगाई और माथा टेका
Animal: पूरी टीम में माथा टेक
गुरुद्वारे में रणबीर कपूर व्हाइट कलर के कुर्ते पायजामें में नजर आए और वे काफी हैंडसम लग रहे थे.वहीं इस दौरान बॉबी देओल ने बेबी पिंक कलर की शर्ट पहनी थी. वहीं प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी रणबीर और बॉबी के साथ नजर आए. रणबीर कपूर और बॉबी देओल सहित एनिमल की पूरी टीम में माथा टेक बाबा से फिल्म की सफलता के लिए अरदास लगाई.रणबीर कपूर और बॉबी देओल सहित पूरी टीम हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई नजर आई. वहीं गुरुद्वारे से एनिमल की टीम की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
एनिमल की पूरी टीम काफी एक्साइटेड
वहीं एनिमल को लेकर स्टार कास्ट सहित पूरी टीम काफी एक्साइटेड है. ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी.
वहीं एनिमल की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होगी. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.एनिमल की स्टार कास्ट में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर सहित कईं कालाकार शामिल हैं.