‘रॉकी और रानी की’ सक्सेस के बाद गांव में सादगी से जिंदगी जी रहे धर्मेंद्र, चारपाई पर बैठे आए नजर..
Dharmendra Share Video: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सक्सेस के बीच धर्मेंद्र गांव में सादगी से लाइफ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है जिसमें वो चारपाई पर बैठे नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के ‘वीरू’ यानी धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म हिट साबित हो रही है। वहीं 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र का शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन भी खूब चर्चाएं बटोर रहा है, लेकिन इस सब से बेफिक्र धर्मेंद्र अपने गांव में सादगी भरी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। जिसकी एक झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है।
गांव में सुकून के पल बिता रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो अपने लाइफ की हर छोटी-छोटी चीजें फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने गांव में सादगी से जीवन जीते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चारपाई पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में मैंथी सूखी हुई दिखाई दे रही है जिसके बारे में धर्मेंद्र फैंस को जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं, “हैलो दोस्तों … आप सोच रहे होंगे कि हमारा धर्मेंद्र कर क्या रहा है…यह सब क्या है… ये मेथी है दोस्तों तोड़कर सुखाया है इसको अब इसको परांठे में डालकर पराठा बनेंगे, सब्जी बनेगी और मक्खन के साथ खाएंगे। गांव वालों की जिंदगी बसर कर रहा हूं। ये है मेरी चारपाई. अच्छा लग रहा है। जानें क्यों आपसे शेयर करने को दिल करता है ये सब चीजें..”
सुकून भरी लाइफ जी रहे धर्मेंद्र
इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन लिखा, दोस्तों, आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीक..ए पूरी लाइफ सुकून लाइफ। वीडियो में धर्मेंद्र बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके हाथ में एक थाली है जिसमें मैथी रखी दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: Sunny Deol नहीं चाहते थे कि बनें ‘Gadar 2’, सीमा हैदर और अंजू को लेकर भी कही ये बात…