Manish Tewari: कमलनाथ के बाद अब मनीष तिवारी के BJP में शामिल होने की अटकलें हुई तेज
Manish Tewari: लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदले का खेला जारी है। विपक्ष अब बिखरती नजर आ रही है। बता दें, की पहले कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें है, वहीं जदूसरी तरफ अब पंजाब से भी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो सकते है।
लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है मनीष तिवारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि इस बार मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब की जगह चुनाव चिन्ह पर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते है। लेकिन लुधियाना सीट में पार्टी के पास सक्षम उम्मीदवार है। वहीं मनीष तिवरी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने की ख़बर निराधार है
बहरहाल, मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके कार्यालय ने एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने की ख़बर निराधार है। क्योंकि शनिवार रात ही वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर रूके थे।
जानें कौन हैं मनीष तिवारी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मनीष तिवारी सांसद होने के साथ वकील भी हैं। और 17वीं लोकसभा में वह पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद चुने गए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर