आखिर शख्स ने क्यों किया Instagram, YouTube, Facebook पर मुकदमा दर्ज ?

Canada मॉन्ट्रियल में रहने वाले एक शख्स ने Instagram, YouTube, Facebook जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायत दर्ज कराई है इसके खिलाफ मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर केस दर्ज कराया गया है शख्स का कहना है कि इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की वजह से उसका दिमाग खराब हो जाता है। ये सभी प्लेटफॉर्म्स एक लत की तरह है जो दिमागी सेहत पर बुरा असर डालते हैं।
शख्स ने शिकायत दर्ज कराता हुए बताया
शख्स ने बताया की उसने सोशल मीडिया इस्तेमाल करना 2015 में शुरू कर दिया था शख्स दिन में 4 घंटे सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करता था। जिस से उसके काम करने की क्षमता कम हो गई है उसकी नींद की क्वालिटी खराब हो रही थी। शख्स ने Lambert Avocats नामक लॉ फर्म के माध्यम से यह केस दर्ज किया।
फर्म ने क्यों किया केस दर्ज
फर्म का कहना है कि उसने यह केस इसीलिए लिया क्योंकि यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और पुराने समय से ही चली आ रही है। उन्होंने कहा, कनाडा में सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ फिलहाल कई मामले चल रहे हैं। यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा है। यह समस्या केवल कुछ लोगों की नहीं है, बल्कि यह समस्या आजकल सभी लोगों के साथ हो रही है।
लॉ फर्म ने बताया ऐप्स की लत का कारण
लॉ फर्म कहना है कि मनोवैज्ञानिक कमजोरी का ये प्लेटफॉर्म फायदा उठाते हैं। इन पर इस तरह का कंटेंट या प्रोग्राम दिखाया जाता है जिस से व्यक्ति आकर्षित हो और उसमें व्यक्ति लंबे समय तक उलझा रहता है और यह उनकी रोजाना की जिंदगी को प्रभावित करता है।
इसे भी पढ़े
Google : Pixel 9 Series होगा लॉन्च, फोन में मिलेंगे शानदार फीचर्स और…