CM नीतीश ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे, अधिकारियों को निर्देश… ‘युद्धस्तर पर चलाएं राहत और बचाव कार्य’

Aerial Survey by CM Nitish
Share

Aerial Survey by CM Nitish : बिहार में इस समय कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं. आलम यह है कि बाढ़ के पानी से कई गांव जलमग्न हैं. लोगों की परेशानियों को समझने और बिहार में हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोशी, गंडक एवं गंगा का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाने का निर्देश दिया।

‘जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे’

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करता रहे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर की जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें। आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहें कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो।

‘राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता एवं उसका वितरण, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स/फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि की पूरी व्यवस्था रखें. लोगों को सभी प्रकार की राहत पहुंचाएं।

‘वायुसेना की लें मदद’

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में कठिनाई हो रही है, उन क्षेत्रों में फूड पैकेट्स और राहत सामग्री को वायुसेना की मदद से पीड़ित परिवारों तक एयर ड्रॉप कर पहुंचायी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां लोग तटबंध पर शरण लिए हुए हैं, वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

‘भोजन की समुचित व्यवस्था रखें’

कम्युनिटी किचेन में भोजन की समुचित व्यवस्था रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। तटबंध पर शरण लेनेवाले लोग आसपास के ही हैं इसलिये उनके आवागमन हेतु नाव की सुविधा भी उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखें।

‘पशुओं के इलाज की भी पूरी व्यवस्था रखें’

सीएम ने कहा, पशु चारा के साथ-साथ पशुओं के इलाज की भी पूरी व्यवस्था रखें। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : UP : लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड का निर्माण कराएगी योगी सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप