Jharkhand: झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, दो दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Jharkhand: झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, दो दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Share

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है. सीएम हमंत सोरेन ने राज्य के दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें सीएम हेमंत सोरेन के सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं.

Jharkhand: इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य में दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें राज भवन में तैनात डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को अपने कार्यों के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही अगले आदेश तक वह वाणिज्य कर सचिव की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें- Cabinet Secretary: IAS अधिकारी सोमनाथन मोदी सरकार में बने कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा की लेंगे जगह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *