Adani Group ने क्यों कहा उसका सिलक्यारा सुरंग बनाने वाली कंपनी से कोई संबंध नहीं ?
पिछले 16 दिनों से उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में 41 मज़दूरों के फंसे होने के बीच किए जा रहे उन दावों का अडानी समूह (Adani Group) ने खंडन किया है कि इस सुरंग को बनाने में उनके समूह का हाथ है.
अडानी समूह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में लिखा, ”हमारे नोटिस में आया कि कुछ तत्व उत्तराखंड में टनल के दुर्भाग्यपूर्ण धंसाव से हमारे संबंध जोड़ने की गंदी कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसी कोशिशों और ऐसा करने वालों की कड़ी निंदा करते हैं.”
अडानी समूह के अनुसार, ”हम बहुत ज़ोर देकर साफ़ करते हैं कि अदानी समूह या इसकी किसी भी सहयोगी संस्था का टनल निर्माण के साथ सीधा या परोक्ष कोई भी संबंध नहीं है.”
समूह ने यह भी साफ किया है कि यह टनल बनाने वाली कंपनी में उसका कोई शेयर नहीं है. यह सुरंग नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Navyug Engineering Company Limited) बना रही है.
समूह ने कहा है कि सुरंग में फंसे मज़दूरों और उनके परिजनों के साथ उसकी संवेदनाएं और दुआएं हैं.