US कोर्ट से अडानी को लेकर आई बड़ी खबर, इन मामलों की होगी एक साथ सुनवाई, शेयर टूटे

Adani Bribery Case in US

Adani Bribery Case in US

Share

Adani Bribery Case in US: अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेर‍िका में लगे र‍िश्‍वतखोरी के आरोप से जुड़े स‍िव‍िल और क्र‍िम‍िनल तीन केस को ड‍िस्‍ट्र‍िक जज गारौफिस को सौंपा गया है। अब इन मामलों की सुनवाई एक साथ होगी लेक‍िन यह अलग-अलग बने रहेंगे।

अमेर‍िका में गौतम अडानी और अन्‍य पर लगे र‍िश्‍वतखोरी के आरोपों पर बड़ी खबर सामने आई हैं। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने 265 मिलियन यूएस डॉलर के र‍िश्‍वतखोरी के आरोप में चल रहे दो मामलों और एक अन्‍य केस के साथ तीनों मामलों की एक साथ सुनवाई करने का आदेश दिया है। कोर्ट की तरफ से द‍िये गए आदेश में कहा गया क‍ि तीनों मामलों की सुनवाई एक साथ एक ही कोर्ट में की जाए। अदालत की ओर से यह फैसला तब द‍िया गया जब कोर्ट ने पाया कि तीनों मामले एक ही जैसे आरोप और लेन-देन से जुड़े हुए हैं। बाद में तीनों मामलों को एक ही अदालत को सौंप द‍िया गया।

सुनवाई के बाद आदेश जारी करेगी

इन मामलों को एक ही न्यायाधीश के सामने इसल‍िए रखा गया है ताक‍ि क‍िसी भी प्रकार के कॉन्‍फ्ल‍िक्‍ट से बचा जा सके। कारोबारी अडानी ग्रुप के खिलाफ र‍िश्‍वतखोरी के आरोप से जुड़े स‍िव‍िल और क्र‍िम‍िनल केस को अमेरिकी ड‍िस्‍ट्र‍िक जज गारौफिस को सौंपा गया है। इन मामलों की सुनवाई एक साथ होगी लेक‍िन ये अलग-अलग बने रहेंगे इसका मतलब यह हुआ क‍ि एक ही अदालत स‍िव‍िल और क्र‍िम‍िनल केस में सुनवाई के बाद आदेश जारी करेगी।

स्‍टॉक्‍स में ग‍िरावट देखी जा रही है

अमेरिकी न्याय विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यूएस स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन के समक्ष दायर स‍िव‍िल और न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के समक्ष दायर क्र‍िम‍िनल केस अब एक न्यायाधीश को सौंपा गया है। लेकिन दोनों मामलों को एक नहीं किया गया है। नवंबर में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने कथित रिश्‍वतखोरी का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के स्‍टॉक्‍स में ग‍िरावट देखी जा रही है।

हमेशा कानून का पालन करते हैं

पिछले द‍िनों कारोबारी गौतम अडानी और उनके कुछ साथियों पर अमेर‍िका में आरोप लगा क‍ि उन्होंने सोलर एनर्जी का ठेका हास‍िल करने के लि‍ए करीब 2300 करोड़ रुये की र‍िश्‍वत दी थी। अमेर‍िका अभ‍ियोजकों ने यह भी आरोप लगाया क‍ि यह फैक्‍ट उन न‍िवेशकों और अमेर‍िकी बैंकों से छ‍िपाया गया, ज‍िनसे प्रोजेक्‍ट के ल‍िये पैसा जुटाया गया था। वहीं अडानी ग्रुप की तरफ से इन सभी आरोपों को न‍िराधार बताया गया। अडानी ग्रुप की तरफ से जारी बयान में बताया गया क‍ि वे हमेशा कानून का पालन करते हैं और ऐसा कुछ नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी दिल्ली वासियों को आज देंगे बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *