नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों (FIR on Naveen Kumar Jindal) और भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने नफरत के संदेश फैलाने व सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर नुपूर शर्मा, नवीन जिंदल, सबा नकवी सहित कई लोगों पर FIR हुई है।
सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन
बता दें कि दिल्ली पुलिस (FIR on Naveen Kumar Jindal) की आईएफएसओ इकाई ने उन लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए नुकसानदायक है। इन सभी पर नफरत के संदेश फैलाने, विभिन्न समूहों को उकसाने का आरोप है।
नूपुर, नवीन जिंदल समेत इन लोगों के खिलाफ FIR
दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ भड़काऊ संदेशों के जरिए नफरत फैलाने का मामला (FIR on Naveen Kumar Jindal) दर्ज किया है उनमें नुपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलज़ार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन का नाम शामिल है। वहीं भड़काऊ बयानबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित, पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि वे पार्टी के निर्णय को स्वीकार करती हैं और उसका सम्मान करती हैं।
जिन लोगों ने उकसाने का काम किया उनके खिलाफ एक्शन
एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि में आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि कार्रवाई की जद में वे लोग हैं जिनके संदेश के जरिये विभिन्न समूहों लोगों को उकसाने में मदद मिल रही है। और ऐसी स्थिति पैदा हो रही है कि जिससे सार्वजनिक शांति बनाए रखने में मुश्किल हो रही है।