अखिलेश को अपना नेता मान लिया है, फिर से बनाएंगे CM- शिवपाल यादव

UP Elections
Share

समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है। पिछले विधानसभा में भतीजे से नाराज होकर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाई थी।

लेकिन अब उन्होंने कहा है कि अखिलेश से उनके सारे मतभेद खत्म हो गए हैं और उन्होंने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है।

शिवपाल यादव ने कहा हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाकर अखिलेश यादव क मुख्यमंत्री बनाएंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की।

मीटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन के नेताओं के साथ तस्वीरें ट्वीट की। उन्होंने लिखा, पा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात।

हालांकि तस्वीर से जयंत चौधरी नदारद थे।

बैठक के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीक़े से सूची जारी होगी। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें