प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संतुष्ट आचार्य सत्येंद्र दास, नेताओं ने कही ये बात…

Acharya Satyendra Das Says
Acharya Satyendra Das Says: प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी बात रखी। वह प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने आयोजन को सुंदर करार दिया। वहीं इस अवसर पर विभिन्न नेताओं ने भी अपनी बात रखी। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ…बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई…”।
‘भारतवासियों के लिए खुशी का क्षण’
हिमाचल के हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसा 500 वर्षों से प्रतीक्षा भी थी और हम प्रतिज्ञा और प्रण लेकर भी चले थे…आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है। आज पीएम मोदी के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और दुनियाभर में राम भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रही है।….इससे बड़ा खुशी का पल हम सब भारतवासियों के जीवन में शायद ही आया हो..”।
‘इसे शिक्षा में समावेश करने की कोशिश करेंगे’
इंदौर में मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में स्वयं भजन गाया। उन्होंने कहा, “जिस भूमि पर आज भगवान राम का प्रवेश हुआ है उसका इतिहास हमें पढ़ना चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि इसको हम शिक्षा में समावेश करें।….पीएम मोदी के नेतृत्व में राम जन्मस्थान पर आज प्राण प्रतिष्ठा हुई है। मैं सबको बधाई देता हूं…”।
‘बहुत भावुक क्षण’
LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस आयोजन में सम्मलित होकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “बहुत भावुक क्षण था। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला…”।
‘हम इतिहास बनते देख पा रहे हैं’
मुंबई में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मुझे लगता है कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम ऐसे समय में पैदा हुए हैं जहां हम इतिहास बनते देख पा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 1.4 अरब भारतीयों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का भविष्य गौरवशाली और समृद्ध हो…भारत का सूर्योदय हुआ है आगे आने वाले वर्षों में भारत उन ऊंचाइयों पर पहुंचेगा जो वास्तव में भारत की सही जगह है। ..”।
कांग्रेस नेता ने कही ये बात…
अयोध्या में कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने कहा, “ये हमारा परम सौभाग्य है कि आज इस पवित्र दिन पर हम अयोध्या नगरी में भगवान राम के घर पर उनका आशीर्वाद लेने आए हैं। आज का दिन ऐतिहासिक है….मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हिमाचल प्रदेश में हमारी 70 लाख आवाम है वहां के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश आगे बढ़े, तरक्की करे।”
इबादत का तरीका अलग लेकिन सबसे बड़ा धर्म एक…- डॉ. उमर अहमद इलियासी
अयोध्या: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा, हमारा इबादत करने का तरीका अलग हो सकता है। लेकिन हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानीयत का है। हम सब भारतीय हैं। आज का संदेश नफरतों को खत्म करने के लिए है। उन्होंने कहा “यह बदलते भारत की तस्वीर है। हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है…हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है…”।
‘उम्मीद… सब लोग मिलकर रहेंगे’
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा,सब लोग मिलकर रहेंगे।”
‘भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा’
गुवाहाटी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “…भारत ने आज दिखाया कि यहां सब कुछ संभव है पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश को 500 साल बाद नया प्रभात देखने का सौभाग्य मिला…मेरा विश्वास है कि भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा और साथ ही भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा।”
गदगद नजर आए बृजेश पाठक
अयोध्या में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गदगद नजर आए। उनके चेहरे पर भक्ति भाव स्पष्ट झलक रहा था। उन्होंने कहा, “प्रभु राम लला भव्य अपने दरबार में पधार चुके हैं ये अद्भूत क्षण है…”
‘सभी को जय श्रीराम प्रणाम’
वहीं अयोध्या में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जीवन धन्य हो गया है…राम लला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो गए। मैंने करीब से उनके दर्शन भी किए…” आनंद मग्न होकर निकला तो आपसे भेंट हो गई। उन्होंने कहा जो संघर्ष करने वाले यहां हैं अथवा नहीं हैं सभी को जय श्रीराम प्रणाम है।
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठाः सीएम योगी ने गोद में खिलाया लला के दर्शन को आया लल्ला
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar