Aligarh: ट्रक-टैंकर की भीषण भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, चालकों की झुलसकर मौत

Accident in Aligarh

Accident in Aligarh

Share

Accident in Aligarh: अलीगढ़ के जवां थाना इलाके में टैंकर और ट्रक में भीषण भिडंत हो गई.  इस हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों की ट्रक में फंसने से आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफ़रा- तफरी मच गई और रोड पर जाम लग गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और फ़ायर बिग्रेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

थाना जवां क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर नागोला गांव के समीप आज एक ट्रक और केमिकल से भरे टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर लगने के बाद दोनों ही ट्रकों में आग लग गई. इस हादसे में ट्रकों में ड्राइवरों की आग में जलकर मौके पर मौत हो गई. इन दोनों वाहनों से टकराकर एक पशुओं से भरा अन्य ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया, जिसमें कई पशुओं की मौत हो गई.

अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आज जनपद के जवां थाना क्षेत्र के नगोला रोड पर तीन भारी वाहनों के टकराने की और आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड व सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा मौका मुआना किया गया. आग पर काबू पा लिया गया है.

इस घटना में दो भारी वाहनों के ड्राइवर की मौके पर मृत्यु हो गई थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. एक अन्य भारी वाहन में पशु थे जिसमें तीन पशुओं की मृत्यु होना पाया गया है. सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटा करके ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्टः अर्जुन देव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: मां को अपशब्द मामले में बोले चिराग… मुझे दुःख इस बात का कि मेरा छोटा भाई…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *