मणिपुर हिंसा को लेकर AAP का हल्ला बोल, देशभर में किया विरोध प्रदर्शन
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर देशभर में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि पिछले तीन महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। तीन महीने बाद भी राज्य में हिंसात्मक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं विपक्षी दल सड़क से लेकर संसद तक केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने आज देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है। आम आदमी पार्टी ने मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी ने मणिपुर में हो रही हिंसा पर नाराजगी जताई है।
राघव चड्ढा का बयान
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मन की बात बहुत कर ली अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर की बात करें। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत से भी ज्यादा राज्यसभा के सदस्यों ने मणिपुर पर बहस के लिए 267 के Notices दिए थे।
उन्होंने कहा कि आज जब LOP मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर पर बात रखनी चाही तो बीजेपी सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ताकि मणिपुर में हो रही हैवानियत और दरिंदगी दब जाए। अब इन्हें INDIA से भी नफरत होने लगी है जबकि भारत का संविधान, प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया में भी INDIA है।