I.N.D.I.A की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे AAP सांसद राघव चड्ढा, कहा- ‘गठबंधन से BJP बौखलाई’

Share

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में शामिल होने मुंबई पहुंच गए हैं। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि इंडिया गठबंधन ही नहीं एक परिवार है, जो एकजुता का संगम है और देश की जनता को इस महागठबंधन से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की मौजूदा सरकार ने देश को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी बीमारियां लगा दी हैं और जनता को विश्वास है ये INDIA एलायंस इन रोगों से जनता को मुक्त करेगा।

राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा INDIA एलायंस से बौखलाहट में है इसलिए आज उस इंडिया नाम से नफरत करने लगे है जो देश का नाम है। भाजपा इतनी बौखलाहट में है कि इस महागठबंधन को तोड़ने के लिए झूठ तक फैला रही है। इंडिया शब्द का मजाक उड़ा रही और हर संभव प्रयास कर रही है।

राघव चड्ढा ने विपक्षी गठबंधन की पूर्व में हुई दोनों बैठकों का जिक्र करते हुए बताया कि पहली बैठक पटना में हुई, जिसमें साथ आने का एक विचार बना, सभी ने मिलकर एक संकल्प लिया कि सब एकजुट होकर लड़ेंगे। बेंगलुरु में जो बैठक हुई, उसमें इस गठबंधन के स्वरूप पर चर्चा हुई और इसका नामकरण हुआ। उन्होंने कहा कि वहीं जो आज से दो दिवसीय बैठक होने जा रही है, उसमें आगे के एजेंडे को लेकर चर्चा होगी।

बता दें कि मुंबई में आज यानी गुरुवार (31 अगस्त) को INDIA की तीसरी बैठक होने जा रही है। इस दो दिवसीय बैठक में 28 विपक्षी दलों के 63 नेता शामिल होंगे। मीटिंग में गठबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *