Mainpuri: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत

Mainpuri: मैनपुरी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों मौत हो गई है. दरअसल मैनपुरी स्थित कुर्रा थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह करीब 10 बजे एक कार ने सड़क किनारे खड़ ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार सभी 4 चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ करहल संतोष कुमार पुलिसबल के साथ पहुंच गए. जिसके बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतकों की हुई पहचान
बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए इस भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिनकी पहचान उनके जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर किया गया है. जिसमें मृतकों की पहचान आदिल निवासी रामनगर लाइन गार्डन रिच कोलकाता, जिसान पुत्र अब्दुल, और अमन हसन पुत्र नौसाद के रूप में हुई है. सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच है.
Mainpuri: कार के उड़े परखच्चे
वहीं इस हादसे के बारे में पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे के 97 माइल स्टोन के पास एक ट्रक खड़ा था. वहीं ट्रक के पीछे से आ रही ट्रक में टक्कर मार दी. दुर्घटना इतना भयावह थी कि कार के परखच्चे ही उड़ गए. कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-Bihar: 25 फरवरी से शुरू होगा तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ का दूसरा चरण, करेंगे रोड-शो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर