Kaimur: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले… हत्या का मामला

A Person Died in Kaimur

A Person Died in Kaimur

Share

A Person Died in Kaimur: कैमूर जिला के हाटा पानी प्लांट पर काम कर रहे युवक का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला है. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. बताया गया कि युवक रात में पानी प्लांट पर गया था. उसका शव सुबह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.  

बताया गया कि मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा वार्ड नं 6 निवासी डॉ संतोष कुमार बिंद का पुत्र अवनीश कुमार था.भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि मेरा भाई हाटा पानी प्लांट पर काम करता था जो रात 11:30 बजे गाड़ी से प्लांट पर आया और प्लांट के अंदर चला गया, जिसके बाद हम घर आ गए,

शुक्रवार की सुबह पानी प्लांट के संचालक बब्लू कश्यप द्वारा हम लोगों को सूचना दी गई कि आपके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.  जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि फांसी पर शव लटका हुआ है.  वहीं संचालक द्वारा तुरंत रस्सी को कटवाकर शव को नीचे उतार दिया गया.

जहां हम लोगों ने देखा कि उसके गले पर कटने का निशान है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है और शव को फांसी पर लटकाया गया है. वहीं परिजनों ने कहा कि जिस जगह उसका शव लटका मिला है वो वहां खुद पहुंच ही नहीं सकता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: बांका में CM नीतीश बोले… कोई झूठा श्रेय लेता है तो लेता रहे… हमने कराई बहाली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *