Punjab

पंजाब में मछली पालन क्षेत्र का विस्तार, वार्षिक उत्पादन पहुँचा 2 लाख मीट्रिक टन : मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां

Punjab News : राष्ट्रीय मछली पालन दिवस के मौके पर आज पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य में मछली पालन क्षेत्र लगातार बढ़-फूल रहा है और राज्य में पानी के कुदरती स्रोतों, निजी तलाबों और छप्पड़ों में से वार्षिक 2 लाख मीट्रिक टन मछली पैदा की जा रही है.

मछली पालन क्षेत्र की प्रगति पर रौशनी डालते हुये गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पंजाब में इस समय 43,683 एकड़ से अधिक क्षेत्र मछली पालन के अधीन और करीब 985 एकड़ क्षेत्र झींगा पालन के अधीन है, जो राज्य में जल- जीवों के पालन- पोषण के बढ़ रहे रुझान को दर्शाता है.

40 से 60 फीसद तक की सब्सिडी दी जा रही

उन्होंने आगे बताया कि मछली पालन क्षेत्र के विकास के लिए 16 सरकारी मछली पुंग फार्म, 11 मछली फीड मिलें और 7 लैबाट्रियां सक्रियता से राज्य के किसानों की मदद के लिए काम कर रही हैं. इसके इलावा 637 मछली पालकों को मछली पालन के विभिन्न प्रोजेक्टों के अंतर्गत 30.64 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है जिसमें मछली और झींगा पालन के लिए तालाब का निर्माण, मछली फीड मिलें, रीसर्क्युलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस), बायोफ्लौक- कल्चर सिस्टम, आईस बॉक्स की सुविधा वाले इंसुलेटेड वाहन, मोटरसाईकल और आटो- रिक्शा शामिल हैं, जिन पर 40 से 60 फीसद तक की सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही साफ़-सुथरे वातावरण में मछली और मछली उत्पादों की बिक्री के लिए 8 प्राईवेट फिश कियोस्क भी स्थापित किये गए हैं.

रोजगार के नये के मौके पर भी पैदा होंगे

राज्य के मछली पालकों को राष्ट्रीय मछली पालन दिवस के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व अधीन मछली पालन क्षेत्र अच्छी तरह बढ़-फूल रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार के इन यत्नों ने मछली पालन और सहायक उद्योगों में विकास के लिए विशाल संभावनाएं पैदा करने के साथ-साथ मछली और झींगा प्रोसेसिंग के लिए विकास के नये रास्ते खोले हैं. इस प्रगति स्वरूप पंजाब की आर्थिकता को बढ़ावा मिलेगा जिससे रोजगार के नये के मौके पर भी पैदा होंगे.

राज्य के आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनने के लिए कहा

मछली पालन मंत्री ने राज्य के नौजवानों को मछली पालन के पेशे को स्व- रोजगार के एक लाभप्रद के मौके पर तौर पर देखने की अपील करते हुये इस उद्यम को अपना कर राज्य के आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनने के लिए कहा.

यह भी पढे़ं : 75 की उम्र में रिटायरमेंट का इशारा? मोहन भागवत के बयान से मोदी को लेकर सियासत गरमाई, केजरीवाल ने फिर उठाए सवाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button