
PM Modi Ghana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें वे सबसे पहले घाना पहुंचे. अपनी यात्रा के आखिर में पीएम नामीबिया का दौरा करेंगे, जिसे उन्होंने एक भरोसेमंद और रणनीतिक साझेदार बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की विदेश यात्रा के पहले क्रम में अफ्रीकी देश घाना पहुंचे. तीस साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. राजधानी अकरा के एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई.
भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
प्रधानमंत्री की यह विदेश यात्रा ग्लोबल साउथ और अटलांटिक महासागर के दोनों तटों पर स्थित देशों के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी घाना के साथ-साथ त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा भी करेंगे.
घाना को ग्लोबल साउथ का एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश यात्रा पर जाने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रपति महामा के निमंत्रण पर दो से तीन जुलाई तक घाना की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने घाना को ग्लोबल साउथ का एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया, जो अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास सहयोग जैसे क्षेत्रों में भारत और घाना के संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि घाना की संसद को संबोधित करना उनके लिए एक सम्मान की बात होगी.
ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो डी जनेरियो, ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, भारत एक संस्थापक सदस्य के रूप में ब्रिक्स को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख मंच मानता है. हम साथ मिलकर बहुध्रुवीय, लोकतांत्रिक और न्यायसंगत वैश्विक व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं.
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया का दौरा करेंगे
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया का दौरा करेंगे, जो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली राजकीय दौरा होगा. उन्होंने इस दौरे को ब्राजील के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने का अवसर बताते हुए कहा कि यह राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ ग्लोबल साउथ से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा करने का मौका बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की इस यात्रा का अंतिम पड़ाव नामीबिया होगा, जिसे उन्होंने भारत का एक भरोसेमंद और रणनीतिक साझेदार बताया है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप