बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

BSF ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई कार्रवाई की दी जानकारी, सांबा सेक्टर में एक पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का दिया प्रस्ताव

BSF on Operation Sindoor : बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई, वहीं यह भी बताते चलें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सांबा सेक्टर में एक पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा दो अन्य का नाम भी, जो पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद जवान हैं. उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है.

बीएसएफ ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर पर बीएसएफ ने हमेशा ही अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में हमने दुश्मन की चौकियों को तबाह कर दिया. पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सभी को उम्मीद थी कि हम पाकिस्तान पर हमला करेंगे. हम यह भी जानते थे कि पाकिस्तान हमारी सीमाओं को निशाना बनाएगा.

सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी

बीएसएफ ने कहा कि हमने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार थे. हमने सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी थी, हमने देखा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स सीमा के पास नहीं दिखे, वे पीछे हट गए थे, लेकिन हम (BSF) सीमा पर ही रहे. हमने अपनी सीमाओं की रक्षा की हमने सीमा पर अपना दबदबा बनाए रखा.

‘घुसपैठ के बारे में कई इनपुट मिल रहे’

बीएसएफ ने कहा कि हमें आतंकवादियों के अपने लॉन्चपैड्स और शिविरों में लौटने और एलओसी और आईबी पर संभावित घुसपैठ के बारे में कई इनपुट मिल रहे हैं. सुरक्षाबलों को सतर्क रहना होगा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF की महिलाकर्मियों ने अग्रिम ड्यूटी चौकियों पर लड़ाई लड़ी. हमारी बहादुर महिला कर्मियों, सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी ने एक अग्रिम चौकी की कमान संभाली.

बीएसएफ ने और जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्स्टेबल मलकीत कौर, कॉन्स्टेबल ज्योति, कॉन्स्टेबल सम्पा और कॉन्स्टेबल स्वप्ना और अन्य ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अग्रिम चौकियों पर लड़ाई लड़ी. पाकिस्तान द्वारा BSF चौकियों पर ड्रोन हमले और गोलाबारी में हमने BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार को खो दिया.

यह भी पढ़ें : PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी का पाक को सीधा संदेश, कांटा कोई भी हो, उसे निकाल कर रहेंगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button