दिल्ली के अंदर जिस तरह पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम हुआ, उसी तरह के काम गोवा में भी किए जाएंगे: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: गोवा की शिरोड़ा विधानसभा से दो बार विधायक रहे और भाजपा की मनोहर सरकार में मंत्री रहे महादेव नाइक ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक आतिशी ने महादेव नाइक को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।
महादेव नाइक वर्तमान राजनीतिक हालात से परेशान होकर और दिल्ली के कामों को देख कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं- सत्येंद्र जैन
इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि माधव नाइक वर्तमान राजनीतिक हालात से परेशान होकर और दिल्ली के कामों को देख कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। पिछले दिनों गोवा के बिजली मंत्री ने साफ-साफ कह दिया था कि दिल्ली सरकार बिजली कैसे फ्री देती हमें नहीं पता है, लेकिन हम बिल्कुल भी बिजली फ्री नहीं देंगे। गोवा में बिजली झारखंड से आती है। बिजली को ठीक से लाने में कई साल लगेंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि बिजली पलक झपकने से पहले ही आ जाती है।
महादेव नाइक गोवा से दो बार विधायक रह चुके हैं, 2012 से 2017 में मनोहर पारिकर सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री भी रहे हैं
उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बार गोवा के अंदर बहुत बड़ा बदलाव करेंगे। गोवा के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। दिल्ली के अंदर जिस तरह से पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम हुआ है, उसी तरह के सभी काम गोवा में भी किए जाएंगे। दिल्ली में भी बिजली झारखंड, हिमाचल से आती है। इस तरह के झूठों को देखकर लगता है कि गोवा के बिजली मंत्री जनता को बरगला रहे हैं। गोवा के अंदर इतने अच्छे प्राकृतिक स्रोत हैं। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा