
India Pakistan Ceasefire : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दुश्मनी को खत्म करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भरोसा कायम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (सीज़फायर) के ऐलान का स्वागत किया। शनिवार की शाम पांच बजे से दोनों देशों के बीच फायरिंग और सैन्य कार्रवाई न करने पर सहमति बनी है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आपसी भरोसे की खाई पाटने की असली जिम्मेदारी इस्लामाबाद (पाकिस्तान) पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत की सीमा पर आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं का समाधान निकालना होगा।
दुश्मनी को खत्म करना बहुत जरूरी है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दुश्मनी को खत्म करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक असर जम्मू-कश्मीर के एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास रहने वालों लोगों पर हुआ है।
लोगों की पीड़ा को काफी हद तक कम करेगा
फारूक अब्दु्लला ने कहा कि एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले हमारे लोग दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालात का सबसे अधिक खामियाजा भुगतते आए हैं। यह कदम हमारे लोगों की पीड़ा को काफी हद तक कम करेगा, जो अब तक इस संघर्ष की चपेट में थे।
भारत के डीजीएमओ से फोन पर बातचीत की
वहीं विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि शनिवार (10 मई) को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने साढ़े तीन बजे भारत के डीजीएमओ से फोन पर बातचीत की। इस दौरान चर्चा हुई और सहमति बनी की दोनों तरफ से फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोक दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूरे तरीके से सीजफायर का ऐलान किया है। उन्होंने दोनों देशों को इसके लिए बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप