
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं शनिवार की सुबह भी रिमझिम फुहारों के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है—कभी धूप से हल्की गर्मी तो कभी बारिश से ठंडक का अहसास हो रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही, आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे कई राज्यों में मौसम बदलेगा।
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
दक्षिण और मध्य भारत में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की भी आशंका है।
इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जिन क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, वहां यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसानों को भी बारिश और ओलावृष्टि से संभावित नुकसान को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप