महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM Modi
PM Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र किया और राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
बलिदान को याद करता हूं : पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।
पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी : योगी
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सीएम योगी ने लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर भी लिखा ‘स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन! श्रद्धेय ‘बापू’ की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। सीएम योगी ने आगे कहा ‘आइए, ‘बापू’ के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी ‘नए भारत-विकसित भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
आंदोलनों को प्रेरित करती हैं
बाते दे कि महात्मा गांधी की हत्या तीस जनवरी 1948 को हुई थी। तभी से इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है इसे ‘सर्वोदय दिवस’ भी कहा जाता है। इस दिन का उद्देश्य महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना और उन अनगिनत लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महात्मा गांधी द्वारा गाया भक्ति गीत ‘रघुपति राघव राजा राम’ भी बजाया गया। इस भजन को राग मिश्र गारा में विष्णु दिगंबर पलुस्कर ने रचा था और ये लंबे समय से महात्मा गांधी की आध्यात्मिक और राजनीतिक यात्रा से जुड़ा हुआ है। महात्मा गांधी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे जिन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ अहिंसा व सविनय अवज्ञा को प्रभावी हथियार के रूप में अपनाया। महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी दुनिया भर में न्याय और शांति के आंदोलनों को प्रेरित करती हैं।
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के सदस्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप