Punjab

पब्लिक आऊटरीच प्रोग्राम का विस्तार: प्रोग्राम के अंतर्गत फीडबैक लेने के लिए गांवों में की पब्लिक मीटिंग

Punjab News: पंजाब पुलिस के पब्लिक आऊटरीच प्रोग्राम ‘सहयोग’ का जमीनी स्तर पर और विस्तार करने के लिए पुलिस कमिश्नर ( सी. पीज) और सीनियर पुलिस सुपरडैंट ( एस. एस. पीज) की तरफ से गांवों और मोहल्लों का दौरा करके पब्लिक मीटिंगें की जाएंगी, स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। इस पहलकदमी का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के दरमियान फर्क को भरना है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि दूसरे पड़ाव में सी. पीज/ एस. एस. पीज को पब्लिक मीटिंगें करने के लिए गांवों और मोहल्लों का दौरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे अधिकारियों को जमीनी स्तर की स्थितियों को समझने और पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

यह पहलकदमी भाईचारक सांझ बढ़ाने और पुलिस के साथ लोगों के अनुभवों के बारे में उनसे फीडबैक लेने संबंधी डीजीपी पंजाब द्वारा किए जा रहे ग्राउंड जीरो टूर के अंतर्गत की गई है। डीजीपी आज जालंधर कमिशनरेट पुलिस की तरफ से उनके ‘सहयोग- पुलिस पब्लिक सांझ पहलकदमी’ प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर करवाई जिला स्तरीय पब्लिक मीटिंग को संबोधन कर रहे थे।

पुलिस विभाग में 10,000 नए पद

डीजीपी गौरव यादव ने अलग- अलग क्षेत्रों के लोगों के साथ अनौपचारिक तौर पर बातचीत के दौरान शहर की अमन- कानून की स्थिति के बारे उनसे फीडबैक लिया। डीजीपी ने उनके मसलों को हल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर डीजीपी के साथ पुलिस कमिश्नर (सीपी) जालंधर स्वप्न शर्मा भी मौजूद थे।

उन्होंने इक्टठ को संबोधन करते हुए कहा पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस विभाग में 10,000 नए पद पैदा करने का ऐलान किया गया है, जिसके अंतर्गत आने वाले कुछ महीनों में जालंधर शहर के पुलिस बल में विस्तार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सी. पी. जालंधर को शहर में ट्रैफिक के सुचारू प्रवाह के लिए अन्य हैड्डों से पुलिस बल निकाल कर ट्रैफिक विंग में शामिल करके विंग में पुलिस बल की संख्या दोगुनी करने की हिदायत की।

साईबर धोखाधड़ी के बारे बात करते हुये डीजीपी ने ‘1930 साईबर हेल्पलाइन’ नंबर पर तुरंत अपराध की रिपोर्ट करने के लिए ‘गोल्डन आवर’ के अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए कहा, जिससे धोखेबज की तरफ से साईबर पीड़ितों के खातों में से निकाले गए फंडों को तुरंत फरिज करने/ लियन मार्क करने में मदद मिलेगी।

6,000 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी

इसके उपरांत डीजीपी गौरव यादव ने आधुनिक तकनीक के साथ तैयार किए इंटीग्रेटिड कमांड एवं कंट्रोल सैंटर (आईसीसीसी) का भी दौरा किया। यह इस किस्म की पहली पहलकदमी है, जिससे जालंधर कमिशनरेट पुलिस को शहर में लगाए गए कम से कम 6,000 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करने में मदद मिलती है।

प्रौद्यौगिकी की महत्ता को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को आधुनिक तकनीक के साथ लैस करके वह प्रीवैंटिव पुलिसिंग की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

जिक्रयोग्य है कि आईसीसीसी, लोक सुरक्षा और कुशलता को बढ़ाने के लिए ट्रैफिक और पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) यूनिटों को आपसे जोड़ता है। इसके प्रभावशाली नतीजे सामने आ रहे हैं, जिससे पीसीआर का रिस्पांस टायम 15 मिनट से कम कर सिर्फ 5 मिनट हो गया है। इस सैंटर ने एजेंसियों के बीच तालमेल को बेहतर बनाने, कुशलता बढ़ाने, आंकड़ों से आधारित फैसले लेने और नागरिकों के लिए सिंगल- प्वाइंट रिपोर्टिंग प्रणाली में भी मदद की।

ई-साक्ष्य मोबाइल एप

इस मौके पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता ( बी. एन. एस. एस.) के मुताबिक सात साल या इससे अधिक की सजा वाले अपराधों के मामले में आपराधिक स्थान की वीडियो रिकार्ड करना लाजिमी है और पंजाब पुलिस ई-साक्ष्य मोबाइल एप के प्रयोग के साथ वीडियो रिकार्ड की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों से तरफ से 9171 मामलों में वीडियो रिकार्ड की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुल वीडियो रिकार्डिंगों में से लगभग 70 फीसद रिकार्डिंगें ई-साक्ष्य मोबाइल एप के द्वारा की गई हैं।

आनलाइन जन शिकायत निवारण प्रणाली

डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस की तरफ से जुलाई 2022 में शुरू किए गए पीजीडी पोर्टल- आनलाइन जन शिकायत निवारण प्रणाली- को इसकी शुरुआत से अब तक भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक पोर्टल पर कम से कम 4.5 लाख शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 4.10 लाख शिकायतों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया है। पीजीडी पोर्टल “www.pgd.punjabpolice.gov.in के द्वारा नागरिक पुलिस स्टेशन जाए बिना अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की जीरो- टॉलरैंस नीति के अंतर्गत विभाग में ‘ब्लैक शिप’ के तौर पर जाने जाते भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ही ऐसा विभाग है जहां भ्रष्टचार में शामिल हर किसी को कानून का सामना करना पड़ेगा।

पुलिस मुलाजिमों के साथ बातचीत

इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिस लाईनज, जालंधर में नए बने गजटिड अफसरज मैस का उद्घाटन भी किया।

बॉक्सः डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर के थाना रामा मंडी का किया अचानक दौरा

इससे पहले प्रातःकाल डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर के थाना रामा मंडी का अचानक दौरा किया, जहां उन्होंने सहूलतों का जायजा लिया और पुलिस मुलाजिमों के साथ बातचीत की। उन्होंने चल रहे मामलों की समीक्षा करते हुए तुरंत न्याय यकीनी बनाने के लिए लगन और जवाबदेही की महत्ता पर जोर दिया।

अपने दौरे के दौरान, डीजीपी ने अपने कर्मचारियों के रोजमर्रा के तजु़र्बों को समझने के प्रति वचनबद्धता का प्रगटावा करते पुलिस स्टेशन मैस में खाना खाया। यह अचानक दौरा पुलिस की कुशलता और पारदर्शिता में विस्तार करने संबंधि डीजीपी के चल रहे यत्नों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, बीजेपी पर लगाया आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button