
Multani Mitti Benefits: सालों से भारतीय महिलाएं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सौंदर्य के लिए करती आ रही हैं. इसमें पाए जाने वाले मौजूद प्राकृतिक घटकों का इस्तेमाल फेस पैक के अलावा हेयर केयर प्रोडक्ट में भी किया जा सकता है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में अवशोषक गुण मौजूद होते हैं. अगर आप भी झड़ते बालों और रूसी की समस्या से परेशान हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें नेचुरल तरीके से अत्यधिक तेल को अवशोषित करने की क्षमता होती है.
मुल्तानी मिट्टी के उपयोग
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करके आप स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ ही यह बालों से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
तेल सोखने में मददगार
मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल सोखने में सहायता करती है, जिससे स्किन चिकनी और मुलायम हो जाती है. यह ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
रूसी से छुटकारा
मुल्तानी मिट्टी में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह रूसी, यानी डैंड्रफ की वजह से होने वाले फंगस को खत्म करने में मददगार साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही यह रूसी से छुटकारा पाने में भी काफी मददगार होते हैं.
बालों को मुलायम बनाना
मुल्तानी मिट्टी बालों को हाइड्रेट करने और मुलायम बनाने में भी मदद कर सकती है. इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी बालों को रोम को मजबूती प्रदान करता है. जिससे बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाती है.
कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग ?
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. अब फिर तैयार किए गए इस पेस्ट को अपनी त्वचा या बालों पर लगाएं और कुछ समय के लिए सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें आप नींबू का रस, शहद या चंदन पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Multani Mitti Benefits: त्वचा और बालों को ये फायदे पहुंचाती है मुल्तानी मिट्टी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप