गुजरात में बारिश और बाढ़ ने बरपाया कहर, जनजीवन अस्त व्यस्त, IMD ने 7 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Gujarat News
Gujarat : देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, यही वजह है कि कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। खासकर गुजरात में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने 27 अगस्त को गुजरात में 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गुजरात मे भारी बारिश की चेतावनी के चलते शिक्षा विभाग ने कल 27 अगस्त को सभी प्राथमिक स्कूलों मे छुट्टी घोषित की है।
अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण रोड पर जलभराव देखा गया, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सूरत में भारी बारिश के कारण तापी नदी का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के क्षेत्र जलमग्न हुए।
राजकोट में लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी है। राजकोट में 24 घंटो में 10 इंच बारिश हो चुकी है। कई इलाकों में जलभराव हुआ, राजकोट के कलावड़ रोड,150 फुट रिंग रोड, रैया रोड,पोपटपरा अंडर पास और कई इलाकोंमें पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बारिश की किसानों को बहुत जरूरत थी क्योंकि बारिश की कमी के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही थी, जिसे अब नवजीवन मिला है, लेकिन यह बारिश शहरी इलाकों में मुश्किल लेकर आई है क्योंकि महानगर निगम की लापरवाही के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। राजकोट का जन्माष्टमी मेला भी भारी बारिश के कारण फ्लॉप हो चुका हैं और मेले के ग्राउंड में भी पानी भर चुका है।
CM भूपेन्द्र पटेल ने की उच्च स्तरीय बैठक
गुजरात में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावित जिलों के कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और जिला अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और प्रासंगिक जानकारी प्राप्त की. उन्होंने विशेषकर निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित निकालने का आग्रह किया है और कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि बरसात का पानी भारी मात्रा में एवं खतरनाक तरीके से बहने पर किसी भी व्यक्ति को नदी नालों या सड़कों को पार करने या प्रवेश करने से रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए और यदि आवश्यक हो तो पुलिस की मदद से लोगों को सख्ती से रोका जाए। मुख्यमंत्री ने सिस्टम ऑपरेटरों और वरिष्ठ अधिकारियों को बारिश के कारण बिजली आपूर्ति, सड़कों या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर असर पड़ने पर भी युद्ध स्तर पर काम करके स्थिति को बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले – ‘PM बनना चाहते हैं, दिल्ली वाले समझाएं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप