क्या है शक्तिशाली सौर तूफान, हो सकते हैं ये नुकसान

Solar Strom
Solar Strom: कल यानि शुक्रवार को शक्तिशाली सौर तूफान धरती से टकराया था। बताया गया कि बीते बीस सालों में यह सबसे ताकतवर तूफान था. इस तूफान का असर इतना था कि तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक आसमान में बिजली की चमक दिखाई दी. वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार इस तूफान का असर सप्ताह के अंत तक रह सकता है. इससे कई जगहों पर संचार उपग्रह और पावर ग्रिड्स को नुकसान का अनुमान है. पूर्व में भी ऐसा हो चुका है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के अंतरिक्ष मौसम अनुमान केंद्र के मुताबिक, कई कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के चलते यह तूफान आया है। बता दें कि सूर्य की सतह से प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र के निकलने की घटना को ही कोरोनल मास इजेक्शन कहते हैं।
बताया गया कि सन 2003 के अक्टूबर महीने में इस तरह का तूफान आया था. उस सौर तूफान को हैलोवीन का नाम दिया था. यह इतना असरदार था कि इससे स्वीडन की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी.दक्षिण अफ्रीका में पावर ग्रिड्स को नुकसान हुआ था। अनुमान है कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी तूफान आ सकते हैं.
इस तूफान के कारण उत्तरी यूरोप और आस्ट्रेलिया में ध्रुवीय ज्योति की घटना दिखी. दरअसल सूर्य से आने वाले पार्टिकल्स जब धरती के चुंबकीय क्षेत्र में पहुंचते हैं तो ये चमकदार रंग-बिरंगी रोशनी के रूप में देखे जाते हैं, जिन्हें ध्रुवीय ज्योति की घटना कहा जाता है.
इसका सबसे ज्यादा असर धरती के उत्तरी और दक्षिणी अक्षांशों पर पड़ता है. इसकी दूरी तूफान की ताकत पर निर्भर करती है. अनुमान है कि अमेरिका और उत्तरी कैलिफोर्निया और अलबामामा में भी इसका असर दिखाई देगा. इस तूफान के चुंबकीय क्षेत्रों को प्रभावित करने के कारण ऊर्जा केंद्रों को हानि की आशंका बनी रहती है. इसकी वजह से नासा अंतरिक्ष यात्रियों को भी स्टेशन के अंदर रहने को कहा गया है. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बताया गया कि इस प्रकार का एक तूफान 1859 में आया था. जो सबसे शक्तिशाली था. उसे कैरिंगटन नाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें: झांसी में कार से टकराई डीसीएम, दोनों में लगी आग, दूल्हा सहित चार लोग जिंदा जले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप