
SSY Scheme: आज के दौर में लड़कों और लड़कियों में किसी भी चीज में कोई फर्क नही रह गया है। इसके बाद भी कुछ वर्ग के लोग ऐसे हैं, जहां पर लड़कों और लड़कियों में काफी भेदभाव होता है। यही कारण हैं कि लड़कियों और लड़कों के लिंगानुपात में काफी असमानता पाई जाती है। लड़कों और लड़कियों के बीच के लिंगानुपात की खाई को कम करने के लिए सरकार भी तरह-तरह के प्रयास करती रहती है।
इसी को देखते हुए भारत सरकार ने 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)नाम से एक सामाजिक अभियान शुरू किया है। जो बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों की टेंशन को खत्म कर सकती है। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के प्रति लैंगिक भेदभाव को रोकना तथा लिंग निर्धारण की प्रथा को समाप्त करते हुए लड़कियों के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। यह योजना शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में लड़कियों की उच्च भागीदारी सुनिश्चित कराती है। इस योजना के तहत सरकार जमा पर 8% से ज्यादा का ब्याज देती है।
कैसे मिलेगा SSY Scheme का लाभ?
यह योजना केवल बालिकाओं के लिए है। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए किसी बालिका का भारतीय निवासी होने के साथ-साथ माता-पिता या कोई अभिभावक होना आवश्यक है। इसके लिए आप बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए अकाउंट खोला जा सकता है। वहीं अगर किसी को एक साथ जुड़वा बेटियां होती हैं तो तीन के लिए एसएसवाई अकाउंट खोला जा सकता है। यह खाता किसी भी डाकघर या अधिकृत वाणिज्यिक बैंक शाखा में खोला जा सकता है।
SSY Scheme में कितना मिलेगा लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप अपनी बेटी के नाम से 5 साल की उम्र में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाते हैं और इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर बेटी के 21 साल की होने पर उसके हाथ में 69 लाख रुपये से ज्यादा की रकम होगी। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यही आप अपनी बेटी का 5 साल की उम्र में खाता खुलवाकर लगातार 15 साल पैसा जमा करते हैं तो इस हिसाब से आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम 22,50,000 रुपये होगी। अब इस पर बैंक आपको 8.2 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जो इस अवधि में 46,77,578 रुपये होगा। इस हिसाब से बेटी के 21 साल का होने पर उसे कुल 69,27,578 रुपये मिलेंगे। इस स्कीम के तहत 1.5 लाख रुपये ये इससे कम के भी निवेश किये जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए आवश्यक न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये प्रति वित्तीय वर्ष है।
पहले भी निकाल सकते हैं पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा आप मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है, पर इससे पहले भी लड़की की पढ़ाई और शादी के लिए कुछ पैसा निकाला जा सकता है। लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से राशि निकाली जा सकती है। बेटी की शिक्षा के लिए अकाउंट में जमा बैलेंस का 50 फीसदी आप किस्त या एकमुश्त भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे। बेटी की शादी के लिए अगर पैसे निकालने हों, तो अकाउंट में जमा कुल राशि के 50 फीसदी शादी के एक महीने पहले से लेकर तीन महीने बाद तक पैसे की निकासी की जा सकती है। लेकिन पूरा पैसा बेटी की उम्र 21 साल पूरी होने के बाद ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-CM Vishnudev Sai से मिला मृतक साधराम यादव का परिवार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप