गोल्ड ETF में 16 महीने का रिकॉर्ड निवेश, अगस्त में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश

गोल्ड ETF यानी कि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में अगस्त महीने में 1,028 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जो 16 महीनों का रिकॉर्ड निवेश है। इससे पहले, अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गोल्ड ETF में 1,100 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। इस साल के अमेरिका में ब्याज दरों की वृद्धि के कारण गोल्ड ETF में निवेश बढ़ गया है।
बता दें म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में अब तक गोल्ड ETF में 73.40% निवेश अगस्त महीने में हुआ है। इस साल के अगस्त तक, इसमें कुल 1,400 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जुलाई में गोल्ड ETF में 456 करोड़ रुपए आए थे। अप्रैल से जून तक, इस श्रेणी में 298 करोड़ रुपए का ही निवेश हुआ था। इससे पहले, गोल्ड ETF में तीन महीनों तक निवेश में कमी आई थी। जनवरी-मार्च 2023 में 1,243 करोड़ रुपए, अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 320 करोड़ रुपए और जुलाई-सितंबर 2022 में 165 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। अप्रैल 2022 के बाद इस साल अगस्त में गोल्ड ETF में सबसे अधिक मासिक निवेश हुआ है।
दरअसल यह एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड होता है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है। यह गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के साथ स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की फ्लेक्सिबिलिटी देता है। गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। हालांकि इसमें आपको सोना नहीं मिलता। आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: आज से मध्य प्रदेश और राजस्थान में करेंगे CM धामी प्रचार, BJP के लिए फूकेंगे चुनावी बिगुल