गडकरी ने भारत NCAP लॉन्च किया, अब भारतीय एजेंसी तय करेगी कारों की सेफ्टी रेटिंग

Share

1 अक्टूबर से भारत में एक नई सुरक्षा रेटिंग एजेंसी शुरू हो रही है जो देश में चलने वाली कारों की सुरक्षा को मापेगी। इस एजेंसी का नाम “भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम” है। पहले यह काम दो विदेशी एजेंसियों ने किया था, जिनमें ग्लोबल एनकैप (GNCAP) और लैटिन एनकैप (LNCAP) शामिल हैं। इन एजेंसियों ने 0 से 5 स्टार तक की सुरक्षा रेटिंग देने का काम किया, जहाँ 0 स्टार अनसेफ को दर्शाता है और 5 स्टार पूरी तरफ सुरक्षित को दर्शाता है।

मंगलवार को दिल्ली में एक इवेंट में, केंद्रीय सड़क-परिवहन राज्यमंत्री नितिन गडकरी ने “भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम” (Bharat NCAP या BNCAP) की शुरुआत की। यह एजेंसी भारतीय परिस्थितियों को मद्देनज़र रखकर कारों का क्रैश टेस्ट करेगी और उन्हें सुरक्षा रेटिंग देगी। इससे पहले, विदेशी एजेंसियाँ ग्लोबल एनकैप (GNCAP) और लैटिन एनकैप (LNCAP) ने भारत में उपलब्ध कारों की सुरक्षा जांची और उन्हें सुरक्षा रेटिंग दी थी। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय परिस्थितियों के अनुसार सुरक्षा रेटिंग देने के लिए खुद का एक रेटिंग सिस्टम “Bharat NCAP” शुरू किया है।

बता दें इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, ‘देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। इनमें करीब 1.50 लाख लोग जान गंवा देते हैं। लोग अब व्हीकल की क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर जागरूक हुए हैं। मुझे लगता है कि अगर कोई नया विकल्प है तो लोग उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।’ इसी के साथ गडकरी ने कहा, ‘भारत-NCAP के तहत देश में व्हीकल की टेस्टिंग कॉस्‍ट करीब 60 लाख रुपए होगी, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह कॉस्ट 2.5 करोड़ रुपए है। यानी अब देशी एजेंसी से टेस्टिंग कराने पर कंपनियों का 75% कम खर्च होगा।

बता दें इससे ग्राहकों को बेहतर सेफ्टी वाली कार चुनने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही देश में सुरक्षित कार बनाने के लिए कंपनियों में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा। उन्हें टेस्टिंग के लिए अपनी कार विदेश भी नहीं भेजनी पड़ेगी।केंद्र ने एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई है। यह BNCAP की टेस्टिंग का एनालिसिस करेगी। मॉनिटरिंग कमेटी की मंजूरी मिलने पर ही BNCAP अपनी वेबसाइट पर स्टार रेटिंग और टेस्ट रिजल्ट्स शो करेगा।

ये भी पढ़ें: Realme 11 Series 5G भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा और मीडियाटेक 6100+ प्रोसेसर