सोने-चांदी के बढ़े भाव ने बिगाड़ा लोगों का बजट, साढ़े 58 हजार के पार निकला सोना, चांदी भी 72 हजार के करीब पहुंची

Share

आज, मंगलवार (22 अगस्त) को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय सुवर्ण और ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 152 रुपए बढ़कर 10 ग्राम प्रति 58,548 रुपए पहुंची है। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत 53,630 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में भी बड़ी वृद्धि दिख रही है, जो 1,021 रुपए महंगी होकर प्रति किलोग्राम 71,856 रुपए पहुंच गई है। यह पिछले बुधवार की 70,835 रुपए की तुलना में है।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, कुछ महीनों के बाद महंगाई में फिर से वृद्धि हो रही है। अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में वृद्धि के चलते इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है। शेयर बाजार में उछालने के बाद मुनाफा बढ़ने के दबाव में है, जिससे सोने में निवेश की संभावना है। दो साल में इसका 27% से अधिक रिटर्न हो सकता है।

वायदे में सोने की कीमत अभी 60,000 रुपए और सर्राफा बाजार में 59,500 रुपए से नीचे है। इस साल इसकी कीमत 65,000 रुपए और जून 2025 तक 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर दो साल में सोने में 27% से अधिक रिटर्न हो सकता है।

हमारे देश में हर साल 800 टन सोने की खपत (डिमांड) होती है। इसमें से सिर्फ 1 टन का उत्पादन भारत में होता है और बाकी आयात किया जाता है। चीन के बाद भारत में ही सोने की सबसे ज्यादा खपत होती है।

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया Bharat NCAP, 1 अक्टूबर से देश में ही मिलेगी कारों को सेफ्टी रेटिंग