लाइफ़स्टाइल

क्या होते हैं ग्रीन पटाखे, क्यों हैं सामान्य पटाखों से बेहतर जानें?

दिवाली का त्योहार करीब आ रहा और बाजार की रौंनक भी अपने चरम पर है। दिवाली में अक्सर लोग बात करते हैं ग्रीन पटाखों की आपने ये भी सुना होगा कि ग्रीन पटाखों से प्रदूषण नहीं होता है, इसके साथ आवाज भी नहीं आती है, ये कितना सच है कितना झूठ है इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे  

ग्रीन पटाखों से बिल्कुल धुआं नहीं निकलता?

जानकारी के लिए बता दें कि ये पटाखे सामान्य पटाखों से मंहगे आते हैं, लेकिन कई मायनों में बेहतर होते हैं। ऐसा नहीं है कि ग्रीन पटाखों में धुंआ बिल्कुल नहीं होता है लेकिन सामान्य पटाखों से 40 फिसदी कम धुंआ निकलता है।  जिसका सीधा प्रभाव प्रदूषण को कम करने में भी होता है।

 ग्रीन पटाखों को जलाने से कितनी आती है आवाज?

सामान्य तौर पर देखा जाता है कि तेज आवाज के पटाखे इंसानों को इतना प्रभावित नहीं करते हैं लेकिन जानवरों के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं। ये भी जान  लीजिए कि ग्रीन पटाखे से अधिकतम 110 से 125 डेसिबल तक का ही ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) होता है वहीं, नॉर्मल पटाखों से 160 डेसिबल तक ध्वनि प्रदूषण होता है।

Related Articles

Back to top button