
High Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल मतलब जंक फूड, फास्ट फूड, बाहर का खाना जिसमें फैट की मात्रा ज्यादा हो. बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से लोग पेट निकलना, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहना, हार्ट संबंधित परेशानियां होना या फिर चेहरे पर मुंहासे होना समझते है लेकिन Cholesterol सिर्फ हमारे त्वचा या हार्ट को ही नहीं बल्कि हमारे बालों को भी नुकसान पहुंचाता है.
क्या है Cholesterol ?
बता दें कि Cholesterol एक मोम जैसा पदार्थ होता है, जो हमारे रक्त के अंदर पाया जाता है. शरीर को इसकी जरूरत कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और नई कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी होती है. इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल हार्मोन, विटामिन और पाचन के लिए जरूरी फ्लूइड के उत्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन जब Cholesterol का स्तर बढ़ जाता है तो हमारे शरीर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण
सीने में दर्द, लोअर बॉडी का ठंडा होना, बार-बार सांस लेने में तकलीफ, थकान महसूस होना, ब्लड प्रेशर का बढ़ना ही लक्षण होते है।
बालों को भी कोलेस्ट्रॉल पहुंचाता है नुकसान
हमारी आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने के कारण फैट जमा होने लगता है और सुचारू रूप से ब्लड फ्लो होने में दिक्कतें आने लगती है. सिर्फ हार्ट ही नहीं बल्कि Cholesterol के लेवल बढ़ने का संकेत हमें बालों में भी देखने को मिलता है. अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ने लगे हैं या फिर अचानक से आपके बाल सफेद होने लग गए हैं तो आप सतर्क हो जाएं, क्योंकि इसके पीछे का कारण शायद आपके Cholesterol का बढ़ा हुआ लेवल हो सकता है.