
किसी भी चीज का अविष्कार इतना आसान नहीं होता है। दुनिया में जो भी चीजें आप अपने आस पास देखते हैं उनके पीछे कोई न कोई प्रयोग शामिल होता है। कई बार ये प्रयोग मानव जीवन में चमत्कार ला देते हैं तो कभी-कभी आफत का सबब बन जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे अविष्कार जिन्होंने आपका जीवन ही बदल डाला है। तो जानिए ऐसे बेहतरीन अविष्कार के बारे में।
ये भी पढ़ें :क्या आपने देखी है हिंदुस्तान की ये 5 जगहें, जिन्हें भारत के अंतिम दुकान से लेकर अंतिम गांव के नाम से जानते है
टैबलेट के तौर पर दवाइयां
आपको बता दें कि पहले दवाइयों का मतलब केवल और केवल Liquid फॉर्म ही होता था। आज के समय में जिन कैप्सूल और दवाइयों के रूप में हम दवाइयां ले रहे हैं, उसकी कल्पना को साकार करने का श्रेय अमेरिका के विलियम उपजॉन को जाता है।आपको बता दें कि विलियम मिशीगन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट थे। उन्होंने 1875 में दवाइयों के लिक्विड फॉर्म पर रिसर्च करना शुरू की और इसी के साथ मरीज को दवा देने का सबसे बेहतरीन विकल्प को खोज निकाला। दुनिया को मेडिसिन के रूप में पिल्स् विलियम की ही देन है। आज के दौर में ज्यादातर मरीज इन दवाईयों का ही प्रयोग करते हैं।
ATM ने बनाई जिंदगी आसान
कभी बैंकों में अपने ही पैसे निकालने के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ती थीं। जिसके चक्कर में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। आज एटीएम यानी की ऑटोमेटिक टेलर मशीन के अविष्कार ने पूरी दुनिया में पैसे के लेनदेन को आसान बना दिया है। इस जादुई मशीन के अविष्कार का श्रेय जाता है जैम्स गुड फेलो को। ब्रिटेन के रहने वाले फेलो एटीएम के साथ ही एटीएम पिन के भी जनक माने जाते हैं।
आज जबकि हमारे देश में शौचालय निर्माण एक आंदोलन का रूप लेने जा रहा है, ऐसे में सर जॉन हैरिंगटन ऐसे व्यक्ति रहे, जिन्होंने 1596 में पहला फ्लश टॉयलेट बना दिया था। उनके इस अविष्कार ने पूरी दुनिया में एक अलग सा बदलाव ला दिया था। आज भी जो फ्लश टॉयलेट का इस्ते माल किया जा रहा है, वह उनकी ही बदौलत है। कमाल की बात है कि पिछले सौ सालों में भी फ्लश टॉयलेट में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं हुए।आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लाभ उठा रही है।
ये भी पढ़ें: Samsung के दमदार 5G स्मार्टफोन मिलेंगे बड़े ही किफायती दाम पर, जल्द उठाएं लाभ
रिपोर्ट: निशांत