
बढ़ती महंगाई के बीच RBI ने भी महंगाई की कड़वी घूट पिलाई है. RBI द्वारा बढ़ाई गई रेपो रेट से अब लोन महंगे हो गए हैं. सबसे पहले RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने में रेपो रेट Repo Rate को 0.40 फीसदी बढ़ाया. उसके बाद जून में हुई MPC Meeting के बाद सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट को फिर से 0.50 फीसदी बढ़ा दिया.
मई जून में दो बार बढ़ाई गई रेपो रेट
RBI की ओर से मई-जून महीने में बढ़ाई गई रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई. रेपो रेट में ताजी बढ़ोतरी इसी सप्ताह बुधवार को हुई. इसके बाद महज 24 घंटे में 7 बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया. जिससे लोन लेना अब महंगा हो गया. अब आपको बताते है कि किन 7 बैंकों में लोन महंगा हुआ है.
इन 7 बैंकों में महंगा हुआ लोन
ICICI Bank: रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद ग्राहकों पर बढ़ी दरों का बोझ डालने में प्राइवेट सेक्टर का यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक आगे रहा. ICICI Bank ने गुरुवार को बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया.
Bank of Baroda: बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को बढ़ाने का ऐलान किया. बैंक में अब दर बढ़कर 7.40 फीसदी हो गई. इसमें 4.90 फीसदी हिस्सा आरबीआई के रेपो रेट का है.
PNB: दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बताया कि अब उसने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है. पीएनबी की बढ़ी ब्याज दरें भी 9 जून से लागू हो गई.
Bank Of India: बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि, उसने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट को बढ़ाकर अब 7.75 फीसदी कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया BOI का कहना है कि उसने रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया गया है.
HDFC: एचडीएफसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. HDFC लिमिटेड के एडजस्टेबल रेट होम लोन्स इसी रेट पर बेस्ड होते हैं. कंपनी ने इस रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया है.
HDFC Bank: बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है.