U.P Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, जानें जरुरी दिशा-निर्देश

U.P Board
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड (U.P Board) परीक्षा को नकल विहीन और गड़बड़ी को लेकर लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय में 8000 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख सीसीटीवी कैमरे से राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से 12 अप्रैल तक चलेगी, और 12वीं की परीक्षाएं आज से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा सुबह और शाम की शिफ्ट में होंगी

सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई है। यूपी सरकार ने राज्य बोर्ड परीक्षा (U.P Board) में नकल पर रोक लगाने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। बोर्ड परीक्षाएं, (U.P Board) कोविड-19 दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो सुनिश्चत करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए वो अपने अधीनस्थ अफसरों से बैठकर करके लगातार चर्चा करते रहें।

दो पाली में आज हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा। 92113 छात्र और छात्राये देंगे परीक्षा।

सुबह 8 से 11 और दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी परीक्षा।

47075 हाई स्कूल में और 42331 इंटर में बच्चे देंगे परीक्षा।

126 बनाये गए सेंटर्स। प्राइवेट स्कूल में भी बनायः गया सेंटर।

12 अप्रैल तक चलेगा परीक्षा। परीक्षा को 13 सेक्टर में गया बांटा।

13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, और 126 वाह्य व्यवस्थापक की लगाई गई ड्यूटी। सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षा।

पुलिस के साथ एसटीएफ़ की नजर। सभी सेंटर को कंट्रोल रूम से गया जोड़ा।

नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर। सुरक्षा के किये गए व्यापक इंतजाम।

हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया

बता दें कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां हैं।