Skin Care Tips: केवल बाल ही नहीं त्वचा के लिए भी गुणकारी है आंवला!

Skin Care Tips: आंवले के औषधीय गुणों से कौन नहीं वाकिफ है। अपने बालों की सेहत के लिए आपने आंवले का उपयोग किया ही होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आंवला न केवल बालों की सुंदरता में ही लाभकारी है बल्कि ये त्वचा के लिए भी फायदेमंद है? क्या आपने इसका उपयोग कभी त्वचा को निखारने के लिए किया है? अगर नहीं तो फिर जानिए कि आंवला त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी है। आंवले के फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आप अपनी स्किन को और भी ग्लोइंग बनाने के साथ कई दिक्कतों से भी राहत दिला सकते हैं।
आइए आपको आंवले का फेसपैक बनाने और इसके इस्तेमाल के तरीके बताते हैं। जिसको यूज करने के बाद आप अपने चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो महसूस करेंगे।
हल्दी आंवला फेस पैक
आप आंवले के साथ गुणकारी हल्दी का पैक बनाकर यूज कर सकते हैं। फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर लें। इसके बाद थोड़े पानी में दोनों को मिला लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर लगभग 15 से बीस मिनट तक सूखने दें। फिर इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगे, आपकी स्किन पहले से कुछ ज्यादा ग्लो देती लगेगी। लगातार उपयोग से आपकी स्किन में नैचुरल निखर आयेगा।
बेसन आंवला फेस पैक
बेसन और आंवला को एक एक चम्मच लेकर अच्छे से मिला लें। मिश्रण में थोड़ा गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर सूखने दें। लगभग पंद्रह मिनट बाद पानी से मुंह धो लें। आप पाएंगे आपको स्किन पहले से ज्यादा बेहतर और ग्लो देती लगेगी।
मुल्तानी मिट्टी संग आंवला
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए काफी लाभदायक होती है। आंवला के साथ मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा मिलकर इसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को थोड़ी देर के लिए रख दें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। तकरीबन पंद्रह मिनट लगाने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे आपकी स्किन पहले की अपेक्षा काफी चमकदार बनेगी। नियमित प्रयोग से चेहरे पर से दाग धब्बे आदि साफ हो जायेंगे।
Note -हमें किसी भी प्रयोग से पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए। तभी कोई घरेलू उपचार करना चाहिए।