बूस्टर डोज पर टॉप एक्सपर्ट का दावा: सभी होंगे ओमिक्रोन से संक्रमित, बूस्टर डोज इसे नहीं रोक सकता

विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंडियन एक्सपर्ट ने बूस्टर डोज और ओमिक्रोन को लेकर चेतावनी जारी की है। डब्लूएचओ ने कहा कि कोविड की वैक्सीन को बार-बार बूस्टर डोज के तौर पर देना नए वेरिएंट के खिलाफ कारगर उपाय नहीं है। इसकी जगह नई वैक्सीन दी जानी चाहिए, जो संक्रमण से बेहतर सुरक्षा दे सके।
आईसीएमआर एक्सपर्ट का चौकाने वाला खुलासा
ICMR के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी की साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. जयप्रकाश मुलियिल ने एनडीटीवी से बातचीत ने कहा कि कोविड अब ज्यादा डरावना नहीं है। इसका नया वेरिएंट हल्का है और इसमें हॉस्पिटलाइजेशन का रेट भी काफी कम है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन से निपटा जा सकता है। ज्यादातर लोगों को यह भी नहीं पता कि वे संक्रमित हो चुके हैं। संभवत: 80% से ज्यादा लोगों को यह नहीं पता कि उन्हें कब संक्रमण हुआ।
उन्होंने कहा कि किसी मेडिकल संस्थान ने बूस्टर डोज की सलाह नहीं दी। यह बूस्टर डोज महामारी की स्वाभाविक प्रक्रिया को नहीं रोक सकती है। किसी भी सरकारी बॉडी ने बूस्टर डोज की सलाह नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, प्रिकॉशन डोज की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह वह रिपोर्ट है, जिनमें कहा जा रहा था कि 60 साल के ऊपर के लोगों में 2 डोज के बाद भी संक्रमण से लड़ने की क्षमता नहीं विकसित हो रही है।
WHO की चेतावनी
कोरोना वैक्सीन कम्पोजीशन पर WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने कहा कि मौजूदा वैक्सीन उन लोगों पर कम प्रभावी दिखाई दे रही हैं, जो कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं। संक्रमण और उसे फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कोरोना वैक्सीन को विकसित करने की जरूरत है।