उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन से 3 बच्चों की मौत, 4 लोग दबे

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव में भारी बारिश से भूस्खलन से गांव को काफी नुकसान पहुंचा है। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण तीन बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 4 लोगो के मलबे में दबे होने की ख़बर है।
इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया था कि ज़िलाधिकारी को बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
दबे हुए लोगो को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी को रेस्क्यू मिशन तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।