कोरोना के मामलों की रफ्तार हुई थोड़ी कम, पिछले 24 घंटों में आए 1,72,433 नए मामले
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,72,433 नए मामले आए, 2,59,107 रिकवरी हुईं और 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले: 15,33,921 कुल रिकवरी: 3,97,70,414 कुल मौतें: 4,98,983 कुल वैक्सीनेशन: 1,67,87,93,137 दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 10.99%
पिछले 24 घंटों में आए 1,72,433 नए मामले
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट
मिज़ोरम में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2,145 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,79,740 सक्रिय मामले: 15,563 कुल डिस्चार्ज: 1,63,560 कुल मृत्यु: 617