संसद का 14वां दिन: नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस हमलावर, 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) जारी है और इसी के साथ विपक्ष का हंगामा भी लगातार जारी है. कभी महंगाई के मुद्दे पर तो कभी नेशनल हेराल्ड के मामले पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोई कसर बाकी नही छोड़ रही. हंगामे के कारण सत्र के बीच में कांग्रेस के 4 सांसदों को निलंबित भी किया गया था लेकिन सत्र की कार्यवाही किसी ना किसी कारण से बाधित होती रही. संसद के 14वें दिन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सवाल किए.
बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में ED की कार्रवाई लगातार जारी है. पश्चिम बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाला मामला हो या फिर नेशनल हेराल्ड, दोनों ही मामलों में ED अपना कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है. वहीं, ED ने बीते दिन ही नेशनल हेराल्ड मामले में यंग इंडिया के दिल्ली स्थित दफ्तर को सील कर दिया था.
संसद की कार्यवाही स्थगित करने से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार की पिछली सीटों में एयरबैग्स लगाने को लेकर उन्होंने अपने विचार संसद के समक्ष रखें. नितिन गडकरी ने कहा की पिछली सीटों में एयरबैग्स लगाने से लोगों के जान को कम खतरा होगा.
संसद के 14वें दिन विपक्ष ने कई मुद्दें उठाए. विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केद्र सरकार ED, CBI, इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल कर रही है. तो वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में संजय राउत की गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाया.