Rajya Sabha के लिए 12 सदस्य हुए निवार्चित, सभापति धनकड़ ने दिलाई शपथ

Rajya Sabha के लिए 12 सदस्य हुए निवार्चित, सभापति धनकड़ ने दिलाई शपथ

Share

Rajya Sabha: राजसभा की सदस्यता के लिए बुधवार को 12 सद्स्यों को निर्वाचित किया है. जिन्हें राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव पी के मोदी भी मौजूद रहें.

इन्हें मिली राज्यसभा सदस्यता

बता दें कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को उच्च सदन के 12 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. जिसमें धर्मशिला गुप्ता, मनोज कुमार झा, संजय यादव, गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया, सुभाष चंदर, हर्ष महाजन, जी सी चंद्रशेखर, एल मुरुगन, अशोक सिंह, चंद्रकांत हंडोरे, मेधा विश्राम कुलकर्णी और साधना सिंह शामिल हैं.

Rajya Sabha: राज्यसभा के 54 सद्स्य हुए थे रिटायर

बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नौ केंद्रीय मंत्रियों समेत 54 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार व बुधवार को समाप्त हो गया है. इनमें से सात केंद्रीय मंत्रियों समेत 49 सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया. वहीं शेष पांच सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल यानी आज समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha: पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, ये केंद्रीय मंत्री भी हुए रिटायर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *