Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 11 जिंदा कारतूस, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बड़ी घटना होते-होते रह गई है। राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इलाके से सनसनी मच गई जब इलाके से 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बता दें कि ये कारतूस अजमेरी गेट वाली वीवीआईपी पार्किंग एरिया से पीसीआर स्टॉफ ने बरामद किए हैं। फिलहाल, ये कारतूस किसके हैं और इसे यहां किसने रखा है, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
रेलवे डीसीपी- सभी कारतूस देखने में सरकारी
वहीं, रेलवे के डीसीपी का कहना है कि ये सभी कारतूस देखने में सरकारी लग रहे हैं, जिन्हें बाद में दिल्ली पुलिस को दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि हो सकता है आरपीएफ की टीम से ये कारतूस वहां छूट गए हों। फिलहाल इस बारे में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
एयरपोर्ट में पैसेंजर के बैग से बरामद किए गए 6 कारतूस
दूसरी ओर आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एक पैसेंजर के बैग से 6 कारतूस बरामद किए गए हैं। हालांकि बाद में सीआईएसएफ के जवानों ने उसको एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि एक्सरे मशीन में तलाशी अभियान के दौरान बैग में कारतूस जैसी चीज दिखी थी। जिसके बाद छानबीन की गई थी।