Ayodhya: मुजफ्फरनगर से भेजा जा रहा 1000 किलो गुड़, प्राण प्रतिष्ठा में होगा उपयोग…

Muzaffarnagar: 22 जनवरी का दिन हर राम भक्त के लिए हद खास है। सभी को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। इसे लेकर चारों ओर खुशी और जश्न का माहौल बना हुआ है। ऐसे देश के कोने-कोने स रामलला के लिए उपहार को भेजा जा रहा है, इसी क्रम में मंगलवार 16 दिसूबर को मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने 1000 किलो गुड़ अयोध्या भेजा। इसके बाद और 101 कुंतल गुड़ अभी भेजा जाएगा।
1 हजार किलो गुड़ भेजा गया अयोध्या
बता दें, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश रेशू ने इस गुड़ को अपनी खुद की मेहनत से बनाया है। जो 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले पूजन के लिए भेजा गया है। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को इस गुड़ का प्रसाद दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर में एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी है। यहां का स्वादिष्ट गुड़ दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसलिए गुड़ को यहां से अयोध्या भेजा गया है। समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू ने अयोध्या की राम जन्मभूमि में पूजन और वितरण के लिए लगभग एक हजार किलो गुड़ भेजा गया है।
गुड़ का होता है विशेष महत्व
ट्रक को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा दी। गवर्नमेंट कॉलेज से आने वाले समय में 101 कुंतल गुड़ को तिरंगे के नीचे से भेजने की योजना है। मुजफ्फरनगर का गुड़ देश भर में प्रसाद के रूप में बाँटा जा सकता है। वहीं ये गुड़ पहले पूजन में प्रयोग किए जाएंगे और फिर उन्हें भोजन के रूप में वितरित किए जाएंगे। गुड़ को हर शुभ कार्य में पहले पूजन में इस्तेमाल किया जाता है। प्रसाद के रूप में पूजन के बाद उसी गुड़ को बाँटा जाता है। इस को देखते हुए इस गुड़ का अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा पूजन में बहुत उपयोग होने वाला है।